हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार बिजली घर के अवर अभियंता राजेंद्र सिंह ने निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को गुमराह किया जिसके बाद जेई को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया जा रहा है कि जेई के लॉगशीट पर हस्ताक्षर ही नहीं थे बल्कि उसने दो स्थानों पर कैंप लगे होने की बात भी कहीं। जब कर्मचारियों से संपर्क किया गया तो वह कहीं और ही निकले। ऐसे में जेई को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पीवीवीएनएल के एमडी ने राजस्व वसूली को लेकर हर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में दो शिविर लगाने के आदेश दिए हैं। आनंद विहार उप केंद्र से 8418 उपभोक्ता जुड़े हैं जिन पर 1.19 करोड रुपए की बकाएदारी है। 30 लाख की वसूली हो चुकी है। गुरुवार को ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने उपकेंद्र का निरीक्षण किया तो राजेंद्र सिंह बिजली घर पर नहीं मिले जिन्होंने फोन पर बताया कि रामपुर और रामगढ़ी में विद्युत कैंप लगाया गया है। टीजी- 2 संजय और ओमवीर कैंप चला रहे हैं जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों से संपर्क किया तो पता चला कि ओमवीर तो आशियाना कॉलोनी में है जबकि संजय उपकेंद्र पर ही पहुंच गया। वहीं अधिकारियों ने जब लॉगशीट का अध्ययन किया तो पता चला कि तीन मई से लॉगशीट पर हस्ताक्षर भी नहीं है जिसके बाद जेई राजेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457