![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-14-at-4.31.26-PM.jpeg)
जेवर उड़ाने वाली दो महिला मित्र पुलिस के हत्थे चढ़ी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोर व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्रांर्तगत हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लियाजिनके कब्जे से चोरी किए हुए लाखो रूपए के पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, 2150 रूपए नकद व घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड आदि बरामद किया है।दोनों महिला मित्र हापुड के गांव गोयना मे एक मकान मे किराए पर रहती है।दोनो महिला मित्र सुमन व पूनम है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700