ज्येष्ठ मास अमावस्या पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालु बृजघाट पहुंचना शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ माह की अमावस्या पर करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के बृजघाट गंगा तट पर स्नान हेतु पहुंचने की उम्मीद से पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है तथा यातायात झंझट न बने, के लिए रुट डायवर्जन किया है।
6 जून को ज्येष्ठ माह की अमावस्या है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान से श्रद्धालुओं का एक दिन पहले ही 5 जून को पहुंचना शुरु हो गया। जैसे-जैसे बृजघाट पर श्रद्धालु पहुंच रहे है, होटल, गेस्ट हाऊस व धर्मशाला फुल हो गई है और ऐसा लगता है कि श्रद्धालु खुले आसमान के नीच बुधवार की रात गुजारेंगे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित