टीबी के बारे जन समुदाय को बताएं: पीपीएम समन्वयक






Share

टीबी के बारे जन समुदाय को बताएं: पीपीएम समन्वयक

– संक्रमण को लेकर ज्यादा संवेदनशील होते हैं छोटे बच्चे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर, 02 अप्रैल, 2024। जिला क्षय रोग विभाग विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को विभाग की ओर से चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज, गढ़मुक्तेश्वर और आईएमआईआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, भैना में स्काउट एंड गाइड कैडेट्स को टीबी की बीमारी, बचाव के उपाय, लक्षणों, जांच और निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज की डायरेक्टर रेणुका चौधरी और प्रिंसीपल डा. हरीश कुमार शर्मा, चीफ प्रोक्टर प्रेरणा वर्मा और को‌आर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने जिला क्षय रोग विभाग का आभार व्यक्त किया। दूसरी ओर से आईएमआईआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एडवोकेट डा. राजेंद्र सिंह तोमर और प्रिंसीपल डा. विनोद कुमार पंवार का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। दोनों कार्यक्रम स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षक प्रकाश चंद शर्मा के कुशल कोआर्डिनेशन में संपन्न हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – छोटे बच्चे टीबी समेत तमाम संक्रमणों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं। इसका सीधा सा कारण है कि बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। इसलिए जब तक आवश्यक न हो बच्चों को अस्पताल लेकर न जाएं। कई बार मां बीमार होती है तो वह अपने साथ अपने बच्चे को भी अस्पताल ले जाती हैं, ऐसा करना गलत है। बच्चों के ऐसे स्थानों पर न ले जाएं जहां संक्रमण का खतरा हो। मां के बीमार होने पर परिवार के अन्य सदस्य बच्चे की देखभाल करें और बच्चे को मां से अलग रखने का प्रयास करें। मां को यदि बच्चे के पास जाना है तो वह मास्क का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से मां का संक्रमण बच्चे को नहीं लगेगा। टीबी के अधिकतर मामले फेफड़ों की टीबी के होते हैं और फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है। यह सांस के जरिए फैलती है।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (एसटीएस) गजेंद्र पाल सिंह ने बताया – दो सप्ताह से अधिक खांसी या बुखार, खांसी में खून या बलगम आना, रात में सोते समय पसीना आना, वजन कम होना, थकान रहना और सीने में दर्द रहना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से एक भी लक्षण आने आने पर टीबी की जांच करानी चाहिए। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। जांच में पुष्टि होने पर रोगी का उपचार शुरू कर दिया जाता है। अधिकतर मामलों में नियमित रूप से छह माह तक दवा खाने के बाद टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। उपचार के दौरान रोगी को हर माह पांच सौ रुपए की पोषण राशि भी जाती है। निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण राशि का भुगतान रोगी के बैंक खाते में किया जाता है।
वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक रामसेवक ने बताया – दवा के साथ नियमित रूप से उच्च प्रोटीन युक्त भोजन लेना जरूरी होता है। टीबी संक्रमण ने नष्ट हुई कोशिकाओं के पुनर्निर्माण के लिए शरीर को अतिरिक्त प्रोटीन की जरूरत होती है। इसलिए क्षय रोगियों का खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) स्टाफ से सवाल कर अपनी जिज्ञासा शांत की और साथ ही कार्यक्रम के दौरान मिली जानकारी अपने परिवार और पड़ोसियों तक पहुंचाने की बात कही।

JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:युवती के साथ छेड़छाड़ होने पर दो पक्ष आमने-सामनेट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौतक्षत्रिय सम्मेलन कोई छाप नहीं छोड़ पायाOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!