हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टीबी की बीमारी वाले मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब मरीजों को करीब एक बार में एक हफ्ते की दवाईयां मिलेंगी।अब विभाग को 15 हजार एफडीसी (दो गोलियों वाली स्ट्रीप) आवंटित हो चुकी है। जिन्हें डॉट सेंटर और अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। साथ ही 28 गोली वाली स्ट्रीप भी दो दिन में आने की संभावनाए है। इसमें करीब 30 हजार गोलियां आएंगी। जिसके बाद मरीजों के लिए कुल मिलाकर 15000 खुराक तैयार की जा सकेंगी।
आपको बता दें कि चुनाव की घोषणा के दौरान टीबी के मरीजों को एक या दो दिन की ही दवाई मिल रही थी। जिसकी वजह से बीमारी से परेशान मरीज हर दूसरे या तीसरे दिन दवाई लेने अस्पताल आ जाते और लम्बी लाइनों की कतार में खड़े होकर फिर से एक या दो दिन की दवाई लेते। देश को 2025 तक टीबी की बीमारी से मुक्त करने की दौड़ हापुड़ में भी चल रही है। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि टीबी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब टीबी वाले मरीजों को एक बार में करीब एक सप्ताह की दवाई मिलने की संभावना है। अब डॉट सेंटर और अस्पतालों को 15 हजार एफडीसी टू टैबलेट मिल चुकी है। बाकी दूसरी दवाइयां का स्टॉक भी दो दिन में आने की संभावना है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457