हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 50,000 वाहन गुजरते हैं। जैसे ही यह वाहन टोल टैक्स पर पहुंचते हैं तो वहां सामान बेचने वाले वाहनों को घेर लेते हैं। इतना ही नहीं कुछ तो वाहन चालकों को झांसे में लेकर डुप्लीकेट सामान भी खूब बेच रहे हैं जिसकी वजह से टोल प्रबंधन और राहगीर काफी ज्यादा परेशान है।
जैसे ही वाहन यहां रुकता है तो सामान बेचने वाले लोग कार सवारों को लुभाते हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो कि एप्पल की एसेसरीज दिखाकर उसके असली होने का दावा करते हैं लेकिन यह सब डुप्लीकेट माल बेच रहे हैं। अपनी जेब गर्म करने के लिए धड़ल्ले से लोगों को चपत लगा रहे हैं। यह लोग कर सवारों से कहते हैं कि मैनेजर ने ट्रक में से सामान चोरी कर लिया जिसे वह काफी सस्ते में बेच देगा। यह सुनकर ग्राहक भी इनकी बातों में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। टोल प्रबंधक ने वाहनों को घेर कर सामान बेचने वालों की पुलिस से शिकायत की है। टोल प्रबंधक अजीत चौधरी का कहना है कि यदि सामान बेचने वालों से वाहनों से दूर रहने के लिए कहा जाता है तो वह लड़ने पर उतारू हो जाते हैं। यदि कोई हादसा होता है तो टाल प्रबंधन उसका जिम्मेदार नहीं है। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789