ट्रक व कार की भीषण भिड़ंत में छह की मौत, एक घायल






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहबख्शपुर कट के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के दौरान छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। यह भीषण सड़क हादसा गाड़ी और ट्रक के बीच हुआ। हादसे के दौरान सड़क पर लम्बा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

डिवाइडर कूदकर आई कार:

जानकारी के अनुसार गाड़ी गाजियाबाद से गजरौला की ओर जा रही थी। गाड़ी में सात लोग सवार थे। मामला सोमवार की रात का है जब कार चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई। गढ़ गंगा की ओर से आ रहे ट्रक से गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक गाजियाबाद के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी मृतको की शिनाख्त हो गई और पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है। सड़क हादसे के बाद पता चला कि गाड़ी का एक टायर भी पंचर हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी का टायर पंचर हो गया जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गई और ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी काटकर शव को निकाला जिन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोर्चरी पहुंचे परिजनों की आँख से आंसू रुक नहीं रहे थे। हादसे में कार चालक रोहित सैनी निवासी न्यू विकास नगर नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल लोनी, गाजियाबाद, अनूप सिंह, नवीन कुंज निवासी लोनी, गाजियाबाद, संदीप गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद, निक्की जैन निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद, राजू जैन निवासी खतौली मेरठ, विपिन सोनी निवासी न्यू विकास नगर, लोनी गाजियाबाद की मौत हो गई।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

तीन बदमाश दबोचे

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:अवैध पटाखा फैक्ट्री मामला: मालिक समेत पांच के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाईरैली के माध्यम से जीवन रक्षा का संदेशहापुड़ में साहूकारा लाइसैंस निरस्तOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!