ट्रांसफार्मर के तारों में आग लगने से मची अफरा-तफरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर में मंगलवार की रात ट्रांसफार्मर के तारों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रांसफार्मर को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिन्होंने रेत की मदद से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और उनमें से एक गाड़ी ने ही समय रहते आग पर काबू पा लिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त तारों को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि छह महीने पहले भी तारों में इसी तरह आग लगी थी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्थाई समाधान निकालने को तैयार नहीं है।
मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे ट्रांसफार्मर के तारों में अचानक आग लग गई जिसके बाद नीचे पड़े कूड़े और पत्तियों ने आग पकड़ ली। देखते-देखते आग बढ़ने लगी। आसपास मौजूद गाड़ियों को वाहन मालिकों ने पीछे हटाया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि एक गाड़ी ने ही समय रहते आग पर काबू पाया। आग बुझाने के पश्चात बिजली कर्मियों ने व्यवस्था को दुरुस्त कर क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू की। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606