ठेकेदार व मजदूर में हुई मारपीट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव पटना मुरादपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर मजदूर और ठेकेदार आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों में मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि ईंट भी फ़ेंकी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है।
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि मामला मंगलवार की शाम 7:00 बजे के आसपास का है जब मजदूर और ठेकेदार में लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मारपीट भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। इस दौरान एक घायल हो गया।
आपको बता दें कि कपिल पुत्र विजेंद्र निवासी गांव पटना मुरादपुर आदिल पुत्र शकील के यहां काम करता है। लेनदेन को लेकर दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद आदिल मंगलवार की देर शाम कपिल के घर पहुंचा जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। एक दूसरे पर ईंट फेंकने का मामला भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है। इस दौरान एक पक्ष के विजेंद्र को चोट आई है।