डा.हैनिमेन का जन्मदिन मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन इंटीग्रेटेट के तत्वावधान में गुरुवार को हापुड़ में डा.हैनिमैन का जन्मदिन व विश्व होम्यौपैथिक दिवस संतोष पैथोलाजी लैब रेलवे रोड पर मनाया गया। चिकित्सकों ने डा.हैनिमेन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी चिकित्सकों ने होम्यौपैथिक व इंटीग्रेटेड मैडिसिन पर अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर डा.राकेश कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, डा रवी भूषण, डा दिनेश शर्मा, डा पीके अत्री, डा योगेंद्र अहलावत, डा शिवांश शुक्ला, डा सीमा सिंह, डा बशीराम, डा अशोक मैत्रेय, डा दिव्या सिंहल, डा मोहित सिंहल उपस्थित रहे।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571