हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा पैठ चौराहे के समीप बने डिवाइडर से एक कैंटर टकरा गया। इस दौरान चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और चालक का हाल जाना।
सोमवार की रात को एक कैंटर मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा पैठ चौराहे के पास पहुंचा तो अचानक चालक को डिवाइडर नजर नहीं आया। इसके बाद कैंटर डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया। वहीं जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने जाम खुलवाया और कैंटर को साइड करा कर चालक का हाल जाना।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित