डीएवी स्कूल में इस तरह मनाया गया श्रमिक दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डी॰ए॰वी॰पब्लिक स्कूल हापुड़ में आज १ मई को श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा छह के विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर, उनके प्रति समस्त शिक्षक वर्ग की ओर से आभार किया गया ।इस दिन का प्रारंभ१८८६ में श्रमिकों के द्वारा अपने काम के घंटों को लेकर आंदोलन किया गया था । श्रमिक दिवस को मनाया गया था । भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में 1 मई 1923 में हुई।
भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई 1923 कोमद्रास में इसकी शुरुआत की थी। प्रधानाचार्य डा॰ विनीत त्यागी ने बताया कि आज 1 मई को भारत समेत दुनिया केकई देशों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। दुनियाके कई देशों में 1 मई के दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है। भारत मेंमजदूर दिवस को श्रमिक दिवस (International LabourDay or May Day ), लेबर डे, मई दिवस, कामगार दिन,इंटरनेशनल वर्कर डे, वर्कर डे के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। आमजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण मेंउनके अमूल्य योगदान को सलाम करने का दिन है। इस दिन को
मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मानकरना और उनके द्वारा किये गए योगदान को याद करना है। यहदिन मजदूरों को संगठित कर आपसी एकता मजबूत करने केलिए और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिएभी है। यही वजह है कि बहुत सारे श्रमिक संगठन आज के दिनरैलियां निकालते हैं, सम्मेलन, सभाएं व कई तरह के कार्यक्रमकरते हैं।
अंत में विद्यार्थियों तथा शिक्षक वर्ग के द्वारा स्नेहिल उपहार देकर उनके प्रतिआभार प्रकट किया गया ।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।