डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में बैसाखी का पर्व मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में आज बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का आरंभ कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के भांगड़ा नृत्य तथा गिद्दा नृत्य के द्वारा किया गया । रंग -बिरंगी पोशाक और लोक गीतों ने इस अवसर को आनंद से भर दिया। प्रधानाचार्य श्रीमान डा॰ विनीत त्यागी जी के द्वारा बैसाखी मनाने के इतिहास का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को सिक्खों के खालसा पंत की स्थापना के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बबताया कि ग्रीष्म ऋतु के आगमन के कारण गेहूँ की फसल कटाई के लिए तैयार होने लगती है। पंजाब राज्य सबसे अधिक गेहूँ उत्पादक राज्य है, उत्तर भारत में गेहूँ का उत्पादन समस्त उत्पादन का ५०% उगाया जाता है । इसी कारण प्रत्येक वर्ष १३ अप्रैल को यह त्योहार किसान बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। अंत में स्काउट गाइड के मेधावी छात्रों को भिन्न कैंपों के आयोजन हेतु भी पुरस्कृत किया गया।
अपनी दुकान, स्कूल, फैक्ट्री, की Website & App बनवाने के लिए या अपना बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन करने के लिए संपर्क करें Mob – 9105245101