Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आवारा कुत्ते लगातार खूंखार होते जा रहे हैं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। हापुड़ में कुत्तों ने अब महिला होमगार्ड समेत 20 लोगों पर हमला किया। हालात ज्यादा खराब होने के कारण महिला पुलिसकर्मी समेत दो को दिल्ली रेफर किया गया है। लोगों में विभाग के प्रति नाराजगी है जिन्होंने मामले में कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
महिला होमगार्ड साधना ड्यूटी पर हापुड़ कोतवाली सदर जा रही थी। जैसे ही वह तहसील चौराहा के पास पहुंची तो खूंखार कुत्ता उस पर झपट पड़ा। महिला होमगार्ड नीचे गिर गई और उसके पैर को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसी के साथ कई अन्य स्थानों पर भी काटा। वहीं महिला होमगार्ड समेत 20 लोगों पर कुत्ते ने हमला कर दिया। आसपास मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर दौड़े और महिला पुलिसकर्मी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132