ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीती बेल्ट






Share

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीती बेल्ट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को किडजी स्कूल के प्रांगण में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेल्ट जीती। सीनियर निर्णायक योगेंद्र त्यागी ने बताया कि हापुड़ के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बेल्ट टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए येलो बेल्ट देवांग आर्य, एकलव्य,अहमद ख्याति गौर,
देव कसाना, प्रकुल, हृदयव गर्ग, अध्ययन, आरव सिंह, अध्यंच, कुश त्यागी, उजैर मलिक, एंजल कश्यप, माधव गर्ग, मिष्टी जिंदल, ईशान चौधरी, अदिति सहाय, प्रखर हरितेश, ऋतिक कुमार, दीप्ति तेवतिया, शिव राज सिंह, अदिति सिंह, वीर प्रताप, दीपांशी गौतम, अथर्व शर्मा, हर्षित कुमार, हयात नाज, अविशा त्यागी येलो बेल्ट जीती एवं अर्नव यादव ,वत्सल गर्ग ,ओजस अग्रवाल ,सार्थक शर्मा ,दिर्शिका मावी,मानवी चौधरी ,अवनीत सिंह ,मीतांश त्यागी ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया एवं देव नागपाल ने ब्लू बेल्ट, राज दीप सिंह घटोरा ने ब्लैक स्ट्राइप बेल्ट जीती l यही नहीं देव नागपाल एवं अवनीत सिंह का सेलेशन आने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है l
संगठन के अध्यक्ष प्रमोद जिंदल एवं उपाध्यक्ष शशांक आर्य और डॉक्टर सुदर्शन त्यागी ने खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवम कोच जितेंद्र कुमार, मधु चौधरी मोहित त्यागी, अजय कुमार जसमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    44 पव्वे शराब बरामद

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:एसडीएम ने गौशाला का किया निरीक्षणदो बदमाशों से हजारों रूपए बरामदबाबूगढ़: उपेड़ा में बंदरों का ज़बरदस्त आतंकOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!