हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : कुचेसर रोड चोपला पर बिजली के तार ज्यादातर जर्जर अवस्था में है जो कस्बे के लोगो के लिए मुसीबत बने हुए हैं। बंदरो के द्वारा खम्बो को हिलाने से जर्जर तार आपस में टकरा जाते हैं जिस कारण चिंगारी निकलती रहती है। रेलवे रोड़ पर जर्जर तार आपस मे मिलकर टकरा गए जिस कारण तार आपस में टकराते रहे और चिंगारी के साथ पटाखे जैसी आवाज निकलती रही। गनीमत रही कि तार मिलने से तार टूटे नहीं वरना बड़ा हादसा हो जाता। इस दौरान बाइक सवार अपने वाहनों को छोड़कर बचाव करते दिखे। स्थानीय लोगों ने बिजलीघर को फोन करके जजर्र तार आपस में मिलने की जानकारी दी। तब विद्युत सप्लाई बंद की गई।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093