हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दोस्तोई रोड पर स्थित तालाब पर बड़े पैमाने पर भराव हो रहा है जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि तालाब पर भराव होगा तो आने वाले समय में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ऐसे में संबंधित विभाग को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
हापुड़ की दस्तोई रोड पर एक तालाब स्थित है। यदि गौर से देखा जाए तो तालाब के एक ओर कट्टे डालकर भराव कराया जा रहा है। इसके पीछे का आखिर कारण क्या है? इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586