हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखनऊ-आलमनगर रेलखंड में आठ से दस अप्रैल तक मरम्मत व विकास कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना झेलना पड़ सकता है। हापुड़ में राज्यरानी एक्सप्रेस 8 से 10 अप्रैल, तीन दिन तक हापुड़ में बदले समय से चलेगी।
आपको बता दें कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से तीन दिन तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22454 आठ अप्रैल को 45 मिनट, नौ अप्रैल को 15 मिनट व दस अप्रैल को 60 मिनट देरी से चलेगी। वहीं लखनऊ से मेरठ जाने वाली गाड़ी संख्या 22453, 8 व 9 अप्रैल को 30 मिनट और 10 अप्रैल को लखनऊ से 70 मिनट की देरी से चलेगी जिससे यात्रियों को तीन दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं इन दिनों कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811