तीन महीने पहले हुई थी मृतक अनुज की शादी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर निवासी 28 वर्षीय अनुज को कुछ कार सवारों ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया था लेकिन अनुज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। कार सवार मौके से फरार हो गए थे। बता दें कि अनुज की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी जिसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। तीन महीने पहले अनुज की शादी गांव जाफराबाद निवासी गुड़िया के साथ हुई थी। अपने पति की लाश देखकर पत्नी बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी।
अनुज गुड़गांव की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था जो कि शुक्रवार की रात को वापस लौट रहा था जिसे कुछ कार सवार गंभीर अवस्था में पिलखुवा लेकर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457