![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/sachin-congress.jpeg)
“दानिश अली कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी, मैं इस बार प्रत्याशी नहीं हूं:” सचिन चौधरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल राजनीति के रंग में रंगने लगा है। सियासत के गलियारे में भी हलचल काफी तेज हो गई है। इंडिया गठबंधन ने गढ़ अमरोहा से लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली पर भरोसा जताया है। ऐसे में कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी का एक बयान सामने आया है। दरअसल सचिन चौधरी का नाम दानिश अली की औपचारिक घोषणा से पहले प्रत्याशी की दौड़ में शामिल था लेकिन दानिश अली के नाम पर मोहर लगने के बाद उन्होंने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया और कहा कि उन्होंने मेहनत की लेकिन कोई कमी रह गई होगी। कुंवर दानिश अली ही अधिकृत प्रत्याशी हैं।
इसी के साथ सचिन चौधरी ने कहा कि टिकट लाने में पराजय हुई है। वह प्रत्याशी नहीं है। इसी के साथ उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार जताया और धन्यवाद किया और कहा कि वह हमेशा क्षेत्र में रहेंगे।
गढ़ अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली को इंडिया गठबंधन ने गढ़ अमरोहा में अपना चेहरा बनाया है। वहीं सचिन चौधरी भी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे जिन्होंने कहा कि क्षेत्र का उम्मीदवार नहीं चुन पाए। यह पीड़ा है और हमेशा रहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्षेत्र का चुनाव किस ओर रुख करेगा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288