दिन में भी जल रही स्ट्रीट लाइट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीट लाइट दिन में भी जल रही है जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आई है। आपको बता दें कि देवनंदिनी फ्लाईओवर पर रात के समय लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट दिन में भी जल रही है। ऐसे में ऊर्जा की बर्बादी हो रही है। मामले में संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आई है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132