दूध में मिलावट का आरोप लगाते हुए नमूने लेने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत जनपद हापुड इकाई ने दूध में मिलावट के खिलाफ अपर जिला अधिकारी-हापुड को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि दूध के नमूने जांच को भेजे जाएं जिससे पता चले कि उसमें कितनी मिलावट है क्योंकि मिलावटी दूध पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। इस पर नरेन्द्र शर्मा प्रांत संयोजक (स्वर्णजयंती), गुलशन त्यागी (प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख), सुधीर त्यागी जिला संयोजक, अरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष, नितिन गोयल सह सचिव उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483