हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय रिब्बी उर्फ रिजवान अली की दौरे के बाद नलकूप की हौद में गिरने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि रिजवान आठ बहनों का इकलौता भाई था जिसे अक्सर दौरे पड़ते थे।
बुधवार को वह खेत पर लगे नलकूप पर काम कर रहा था। तभी अचानक से उसे दौरा पड़ गया और वह नलकूप की हौद में जा गिरा जहाँ उसकी मौत हो गई। हालांकि इस संबंध में पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं है।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811