हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में धान के बीज की गुणवत्ता संदेह के घेरे में होने पर किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग व प्रशासन ने एक अभियान चलाकर 38 दुकानों की जांच की और दस दुकानों से बीज के नमूने लेकर जांच को भेजे। साथ ही चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग व प्रशासन ने जनपद की तीनों तहसील हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना में खाद्य व बीज विक्रेताओं के 38 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर में तहसीलदार सीमा सिंह और जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम नें खाद्य और बीज की सोलह दुकानों पर छापामारी की। तहसीलदार ने बताया कि तीन दुकानों से बीज के नमूने लेकर उन्हें जांच को भिजवाया गया है।
धौलाना क्षेत्र में उपकृषि निदेशक और नायब तहसीलदार ने सात दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान तीन दुकानों से नमूने लेकर तीन दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किए गए है। हापुड़ में अपर जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार जयप्रकाश ने पंद्रह दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान चार दुकानों से बीज के नमूने लेते हुए एख दुकानदार का कारम बताओं नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि बीज विक्रेता पूसा बासमती के विभिन्न किस्मों के धान का बीज बता कर अपने ब्रांड से बेच रहे है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700