
नगर पालिका की स्टेशनरी खरीद में भारी घपला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर उपभोक्ता संघ हापुड़ ने सूबे के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पालिका हापुड़ ने गत एक वर्ष में बाजार भाव से 40-50 प्रतिशत ऊंचे दामों पर स्टेशनरी खरीद की है।
संघ के अध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा है कि नगर पालिका हापुड़ ने बाजार रेट से 50 प्रतिशत तक ऊंचे दामों पर स्टेशनरी की खरीद की है औऱ स्टेशनरी खरीद में भारी घोटाले का आऱोर लगाया है।
संघ ने मांग की है कि परिषद के विभिन्न विभागों द्वारा खरीदे गए पेपर, रजिस्टर तथा अन्य स्टेशनरी के साथ-साथ रिफिल कार्टेज व कार्टेज ब्लेड खरीद में भारी घोटाला हुआ है और फर्जी बिलों की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। गत एक वर्ष में परिषद द्वारा खरीदी गई स्टेशनरी व भुगतान की जांच कराने तथा भौतिक सत्यापन की मांग की है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700