नवरात्रों में चंडी मैया की रहती है विशेष कृपा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। भक्त हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी मंदिर में महारानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्रि के सातवें दिन मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि की विधिवत पूजा करने से मां अति प्रसन्न होती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कालरात्रि भक्तों की काल से रक्षा करती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। चंडी मंदिर को नवरात्रि के पावन पर्व पर विशेष रूप से सजाया जा रहा है जहां प्रतिदिन मैया का सोने की वर्क से श्रृंगार हो रहा है तो वहीं मंदिर में सजने वाले फूल बंगले ने भी रौनक को काफी बढ़ा दिया है। आस्था के गलियारे में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है। चंडी महारानी के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आ रहे हैं जो की मैया का आशीर्वाद ले रहे हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में जो भी मैया से कुछ मांगता है मां उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं।