नव संवत्सर पर वैश्य समाज ने गायों को खिलाया चारा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के सभी घटक एवं वैश्य समाज उत्तर प्रदेश महिला मंच के सभी घटकों द्वारा हिंदू नव वर्ष का स्वागत बहुत हर्ष उल्लास पूर्वक किया गया। इस अवसर पर हापुड गौशाला में दान राशि, गुड, चारा, फल इत्यादि गौ माता को समर्पित किया गया।
संस्था के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता एवम सुशीला अग्रवाल ने कहा कि गौ माता में 33 करोड देवी देवता विराजमान रहते हैं इसलिए प्रत्येक हिंदू पर्व का शुभारंभ गौशाला से ही होना चाहिए।
संस्था की अध्यक्ष अर्चना कंसल, मंत्री पूनम अनीता गुप्ता ने सभी को हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए सभी के शुभ मंगल की कामना की वैश्य समाज के सभी पदाधिकारी ने हिंदू नव वर्ष में सभी को रिद्धि सिद्धि मान सम्मान सुख समृद्धि भक्ति शक्ति आत्मिक शांति मिले यही ईश्वर से प्रार्थना की इस अवसर रीता गुप्ता का विशेष सहयोग रहा इस पुनीत अवसर पर मीडिया प्रभारी पारुल अग्रवाल दिनेश सिंघल पंकज कंसल संजीव कृष्ण सुनील कंसल
डॉo स्वाति गर्ग भवनिता अग्रवाल डॉली सिंघल गीतिका सिंघल अंशिका कंसल पूजा सिंघल रेनू अग्रवाल शशि अग्रवाल उपस्थित रहे।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586