हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका कीमती सामान व 100 रुपए छीन कर ले जाने का आरोप है। पीड़िता ने न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला सद्दिकपुरा निवासी जायदा पत्नी निजामुद्दीन सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे बाजार जा रही थी। रास्ते में उसे दो अनजान व्यक्ति ने रोक लिया जो बातों में बहला-फुसला कर उसे रामलीला मैदान के पास ले गया यहां पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिला दिया जिसके बाद महिला बेहोश हो गई। आरोप है कि आरोपी ने कुंडल, पाजेब छीन व 100 रुपए छीन लिए और महिला को छोड़कर फरार हो गया। जब महिला को होश आया तो उसके सिर में दर्द था जिसके बाद वह घर पहुंची और परिजनों को बताया। पीड़िता के पुत्र फैजान ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051