
नाबालिगों से पशु कटान कराने पर हापुड़ कारोबारी सहित आठ भेजे जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मीट की एक फैक्टरी में नाबालिगों को बंधक बनाकर पशु वध कराने के आऱोप में पकड़े गए पांच आरोपियों में हापुड़ का एक कारोबारी भी शामिल है, जो फैक्ट्री का प्रबंधक है। यह मीट फैक्टरी जनपद गाजियाबाद के डासना में इंटरनेशनल एग्रो फूड प्राईवेट लिमिटेड के नाम से स्थापित है, जहां से विदेशों को मीट सप्लाई किया जाता है।
गत दिनों 29 मई को बाल श्रम रेस्क्यू टीम नें उक्त मीट फैक्टरी पर छापा मारकर 55 नाबालिगों को मुक्त कराया था, ये नाबालिग बिहार, पश्चिम बंगाल व बंगाल देश से है, जिनसे फैक्टरी में जबरन पशु कटान का काम लिया जा रहा था। इस सिलसिले में बाल श्रम और मानव तस्करी आदि धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
गाजियाबाद के डीसीपी देहात विवेक चंद यादव ने बताया कि जेल भेजे गए आरोपियों में तौड़ी हाउस ईदगाह रोड निवासी यासीन कुरैशी और उसकी पत्नी तसनीम कुरैशी फैक्टरी के मालिक हैं। बुलंदशहर के स्याना निवासी आरिफ कुरैशी, हापुड़ के बुलंदशहर रोड निवासी हसन एजाज और दिल्ली हौज काजी निवासी सैय्यद मंजूर हसन प्रबंधक हैं। यासीन और तसनीन के बेटे जावेद, परवेज और गुलबेज की तलाश की जा रही है। तीनों फरार आरोपी फैक्टरी में निदेशक के पद पर तैनात हैं। इंटरनेशनल एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चल रही मांस फैक्टरी से 29 मई को 14 से 17 साल उम्र के 55 नाबालिगों को मुक्त कराया गया था। ये सभी बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निवासी हैं।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700