नाली की सफाई के दौरान हुआ विवाद, दो युवकों ने एक को मारा चाकू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव सावेज ने बताया कि कुछ दिन पहले वह घर के बाहर नाली की सफाई कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले परवेज और उसका बेटा तबरेज उर्फ बब्बू वहां आ गए और पीटने लगे। आरोपियों ने लात-घूंसो से उसे पीटना शुरू किया और चाकू से बाहर कर उसे लहू लुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
स्विमिंग सीखने व गर्मियों में तैरने का लुत्फ उठाने के लिए संपर्क करें-
विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ
9818848419
समय:
सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे बैच है।
Rs 100 प्रति घंटा या Rs 2000 कोचिंग सहित 1 महीने के लिए।