हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नीट की परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। हापुड़ के असौड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद समी पुत्र मोहम्मद नफीस ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसने 720 में से 667 अंक हासिल किए हैं। मोहम्मद समी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम किया है जिन्हें ऑल ओवर इंडिया में 16,189 रैंक मिली है। बीच में दो बार उन्होंने नीट की परीक्षा दी लेकिन संतोषजनक परिणाम न मिलने पर उन्होंने एक बार फिर अपनी किस्मत को आजमाया और तीसरी बार यह मुकाम हासिल किया। मोहम्मद समी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
चार जून को नीट की परीक्षा के परिणाम जारी हुए। मोहम्मद समी ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। रात को 2:00 बजे तक पढ़ने पर उनकी तबीयत भी बिगड़ी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और परीक्षा को भेदने के लिए उन्होंने परिश्रम जारी रखा। समी ने बताया कि उनके परिवार में कुल पांच लोग हैं। उनके पिता नफीस, माता शबाना, भाई मोहम्मद सैफ और भाभी हैं। मोहम्मद शमी ने इस मुकाम के लिए ऑनलाइन क्लासेस ली जिनका सपना एक चिकित्सक बनकर मरीजों की सेवा करना है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586