नीरज सिंघल को पुनः आईआईए का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने पर दी बधाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई. आई. ए. की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की एक मीटिंग आई आई ए भवन , लखनऊ में सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ मेम्बर नवीन खन्ना ने की। मीटिंग में सर्वसम्मति से नीरज सिंघल को वर्ष 2024-25 के लिए आई आई ए का पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
हापुड़ से चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंघल, डिवीज़नल सचिव प्रमोद गोयल व राजेन्द्र गुप्ता ने मीटिंग में भाग लिया तथा नीरज को दोबारा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज ने बताया कि आई आई ए के मेंबर्स कीं संख्या 13000 पहुँच चुकी है तथा आई आई ए पूरे प्रदेश में एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिये निरन्तर काम कर रहा है। चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंघल ने मीटिंग में हापुड़ व धीरखेड़ा की समस्याओं से समिति को अवगत कराया तथा विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा