नौकरी से निकालने पर कर्मचारियों ने टोल के इंचार्ज को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा के इंचार्ज ने कुछ कर्मचारियों को गलत व्यवहार के कारण नौकरी से हटा दिया जिसके बाद कर्मचारी आग बबूला हो गए और उन्होंने गुरुवार की देर रात अपने कुछ साथियों के साथ टोल प्लाजा के इंचार्ज राजेंद्र के साथ गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर उसे जमकर पीटा। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि राजेंद्र कुमार छिजारसी टोल प्लाजा पर इंचार्ज के पद पर कार्यरत है जिसने कुछ दिन पहले टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों को गलत व्यवहार के कारण नौकरी से हटा दिया था। गुरुवार की देर रात चारों कर्मचारी अपने कुछ साथियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे और मौका देखकर इंचार्ज के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब राजेंद्र ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। विवाद बढ़ता देख टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400