पंजाबी सभा समिति ने वृद्ध आश्रम में लगाया नि:शुल्क जांच शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दोयमी रोड पर स्थित वृद्ध आश्रम में पंजाबी सभा समिति द्वारा रविवार को एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां 62 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई। डॉ अशोक ग्रोवर, डॉक्टर आनंद प्रकाश, डॉक्टर विक्रांत बंसल की टीम ने बुजुर्गों की निस्वार्थ भाव से जांच की और उन्हें परामर्श भी दिया।
पंजाबी सभा समिति हापुड़ के अध्यक्ष संजय डाबर ने बताया कि 62 बुजुर्गों की जांच की गई। इस दौरान उन्हें वस्त्र आदि भी वितरित किए गए। चिकित्सकों की टीम ने जांच की और जरूरी परामर्श भी दिया। इस दौरान बीपी, थायराइड, शुगर आदि की जांच की गई।
चिकित्सकों ने बताया कि इस दौरान कई बुजुर्गों में थायराइड, शुगर, बीपी की शिकायत मिली जिसके बाद उन्हें जरूरी परामर्श दिया। साथ ही पौष्टिक आहार भी दिया।
समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं तथा चिकित्सकों ने निस्वार्थ भाव के साथ बुजुर्गों की सेवा की। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय डावर, सचिव सरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष कमलदीप अरोड़ा, संरक्षक सुभाष, महिला संयोजिका श्वेता आदि उपस्थित रहे। आपको बता दें कि सभी को अपने बीच पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। उन्हें वस्त्र व पौष्टिक आहार के साथ-साथ जरूरी चीजें भी वितरित की गई।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586