पंजाबी सभा समिति हापुड़ द्वारा रविवार को वृद्ध आश्रम में लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा समिति (रजि•) हापुड़ द्वारा दिनांक 5 मई दिन रविवार को प्रातः 9:30 बजे से दोयमी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर डॉ अशोक ग्रोवर, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ ओमप्रकाश अरोड़ा (दंत विशेषज्ञ) व डॉ विक्रांत बंसल की टीम की देखरेख में लगाया जाएगा जिसमें रोगियों की अनेक प्रकार की जांच की जाएगी। साथ ही जरूरी दवाइयां भी वितरित की जाएगी। पंजाबी सभा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने बताया वहां रह रहे वृद्धजनों को पंजाबी सभा समिति की ओर से वस्त्र, फल व खाने पीने की सामग्री भी वितरित की जाएगी।
रविवार को प्रातः सुबह 9:30 बजे अध्यक्ष संजय डावर ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा कार्यक्रम में उपस्थित होकर बुजुर्गों की सेवा कर सेवा का लाभ प्राप्त करें।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600