हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी घायल हो गई। पीड़िता का भाई जब अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो उसके साथ भी अभद्रता की गई जिसके बाद पीड़ित के भाई ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ के गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन का निकाह गढ़ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से हुआ है। पीड़ित ने बताया कि निकाह के बाद से उसका जीजा और परिजन दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते हैं। मांग पूरी न होने पर मंगलवार की सुबह उसके जीजा ने बहन पर चाकू से हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606