हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट को सरकार हरिद्वार की तर्ज पर विकसित कर रही है। प्रतिदिन लगभग 10 से 15 हजार श्रद्धालु आम दिनों में यहां आते हैं लेकिन विशेष स्नान पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 एकड़ भूमि को क्रय करने की योजना है। इसका प्रस्ताव बनाकर पर्यटन विभाग के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। इस क्षेत्र में धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, ईको व एग्रो पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे कि ब्रजघाट आने वाले पर्यटकों को लुभाया जा सके। फिलहाल एसडीएम गढ़ को पत्र भेजा गया है जिसमें करीब 10 एकड़ भूमि का पुनर्ग्रहण कराने और शासकीय निष्प्रयोज्य भूमि एवं भवन के हस्तांतरण के प्रस्ताव भी मांगे गए हैं।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700