हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड्स संस्थान हापुड़ द्वारा 20 मई 2024 से 24 मई 2024 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। स्काउट गाइड् शिविर के दौरान गाइड्स आन्दोलन की जानकारी स्काउट/गाइड्स प्रार्थना, झण्डा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, वाँया हाथ मिलाना स्काउट/गाइड्स चिन्ह सैल्यूट, गॉठे बाँधना सीटी के संकेत, परम्परागत चिन्ह, अनुमान लगाना, दिशाओं का ज्ञान, प्राथमिक चिकित्सा, तम्बू निर्माण, भोजन बनाना, प्रगतिशील प्रशिक्षण, मैसेन्जर ऑफ पीस, आपदा प्रबन्धन आदि विषयों पर प्रशिक्षण जिला संगठन आयुक्त स्काउट/गाइड्स श्री प्रकाश शर्मा व नीता कौशिक के द्वारा प्रदान किया गया। शिविर का समापन दिवस शुक्रवार को स्काउट/गाइड्स द्वारा तम्बू निर्माण एवं पाक कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें मिनी इण्डिया के दर्शन हुए। छात्रों के द्वारा जैसमीन (केरल), रोज (गुजरात), लिली (महाराष्ट्र) कमल टोली (पंजाब) ब्रहमकमल (हरियाणा), टाइगर (उत्तर प्रदेश), लायन (विहार), आदि राज्यों की संस्कृति एवं सभ्यता का प्रदर्शन किया गया। डायट हापुड में उक्त शिविर का अवलोकन उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित एवं वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना द्वारा किया गया। तथा प्रवक्ता प्रदीप कुमार एवं मनीषा गौतम द्वारा आयोजित शिविर में प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन किया गया। शिविर की समन्वयक शालू द्वारा आयोजित शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457