पांच मई को होने वाले भव्य श्री श्याम वार्षिकोत्सव का हुआ भूमि पूजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री लखदातार मित्र मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष होने वाले श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव इस वर्ष 5 मइ 2024 को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसके संदर्भ मे आज लखदातार मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने सपरिवार शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल स्वर्ग आश्रम रोड पर भूमि पूजन कर भगवान् से कार्यक्रम के निर्विघ्न सफल आयोजन की कामना कर भगवान् को महाभोग प्रसाद लगाकर भक्तो मे वितरित किया गया। इस अवसर पर लखदातार मित्र मंडल द्वारा बताया गया कि आगामी शनिवार 04 मई को शाम 06 बजे से श्री श्याम मन्दिर मंडी पाटिया से कार्यक्रम स्थल तक श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी व 05 मई को शाम 06 बजे से श्री श्याम बाबा का भव्य वर्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा व साथ ही भंडारा प्रसादी का वितरण भी भक्तो को किया जाएगा!
इस अवसर पर उज्ज्वल, अर्जुन पटवारी, अक्षय , अजय, अजय महेश्वरी, दिव्यांश,प्रिंस, अंकित, दिनेश, धर्मेंद्र, मानव, ऋषि, दीपक, शिवम (डब्बू),हर्ष, रिंकू आदि सभी सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे!
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761