हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव बदनौली के रहने वाले युवक से उसके पिता का परिचित बताकर साइबर ठगों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और पीड़िता से 55 हजार रुपए ठग लिए। युवक ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि गांव बदनौली के रहने वाले दीपू सैनी ने बताया कि 7 सितंबर 2023 को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल पर बात कर रहे आरोपी ने खुद को उसके पिता का परिचित बताया और दीपू से परिवार के सदस्य के बारे में पूछा। इसके बाद आरोपी ने बातों ही बातों में दीपू को अपने विश्वास में ले लिया। आरोपी ने दीपू से कहा कि गलती से उसने 55 रुपए उसके बैंक खाते में डाल दिए हैं। आरोपी ने पीड़िता को 55 रुपए ट्रांसफर करने का फर्जी मैसेज भी दिखाया। इसके बाद आरोपी के झांसे में आकर दीपू ने 55 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। मामले का पता चलने पर दीपू ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है और बैंक अधिकारियों को सूचना देकर खाता सीज कराया।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर