पिलखुवा: अज्ञात चोर बाइक चोरी करते सीसीटीवी में कैद
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला पिलखुवा के गांधी कॉलोनी से सामने आया है जहां घर के बाहर खड़ी एक बाइक को तड़के करीब 3:30 बजे एक अज्ञात चोर ने चुरा लिया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जब वाहन स्वामी बाहर आया तो देखा बाइक गायब थी जिसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो असलियत सामने आई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गांधी कॉलोनी निवासी मोहम्मद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी जिसके चलते उसने बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी। मामला शुक्रवार की तड़के करीब साढे तीन बजे के आसपास का है जब संदिग्ध ने बाइक को चुरा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।