हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने धारा 380 में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने कॉपर का तार अवैध चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शाकिब पुत्र हारून निवासी मोहल्ला सफी की मस्जिद पिलखुवा है जिसके कब्जे से पुलिस ने जनरेटर के डायनुमा से चोरी किया हुआ कॉपर का तार, एक अवैध चाकू बरामद किया है। ज्ञात हो कि पिलखुवा क्षेत्र में हाल ही में जनरेटर का डायनुमा चोरी होने का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132