
पिलखुवा: टोल पर लोकल रिचार्ज कराने वालों की लगी लम्बी कतार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर लोकल रिचार्ज करने वालों की सोमवार को लंबी कतार लग गई। इस दौरान लोगों को काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। टोल रिचार्ज करने पहुंचे लोगों का कहना है कि लोकल पास रिचार्ज कराने के लिए दोनों ही तरफ से एक ही कमरा बनाया गया है जहां पर लोग टोल रिचार्ज करने पहुंचते हैं। ऐसे में पिलखुवा से हापुड़ आने वाले लोगों के लिए अलग से रिचार्ज रूम की व्यवस्था की जाए।
दरअसल सोमवार को लोकल टोल टैक्स रिचार्ज करने वालों की अचानक पास रूम पर लंबी कतार लग गई। इसकी वजह से लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और परेशानी झेलनी पड़ी।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811