पिलखुवा में एचपीडीए की बड़ी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने बुधवार को पिलखुवा विकास क्षेत्र में अभियान चलाकर छह प्रकरणों में ध्वस्तिकरण और एक प्रकरण में सीलिंग की कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने व अवैध प्लाटिंग काटने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
एचपीडीए ने 3000 वर्ग मीटर में दिनेश नगर कॉलोनी के सामने मोदीनगर रोड पिलखुवा में रविकांत शर्मा आदि द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 2000 वर्ग मीटर में जीएस मेडिकल कॉलेज के पास पबला रोड पिलखुवा में अमित सिंह राणा और शिवकुमार द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 4000 वर्ग मीटर में पिलखुवा में दिनेश नगर कॉलोनी के गेट नंबर-1 के सामने मुकीमपुर में सुनील कुमार व अन्य द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 10000 वर्ग मीटर में पिलखुवा की पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने वासिफ अली और नदीम खान द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, जीएस मेडिकल कॉलेज के पीछे पिपला बंदपुर रोड पर 4200 वर्ग मीटर में शिवकुमार चांदी वाले व हाजी शकील द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।
वहीं एचपीडीए ने गांव डूहरी राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पिलखुवा में नवनीत गोयल द्वारा 110 वर्ग मीटर में किए गए व्यावसायिक निर्माण और परतापुर रोड पेट्रोल पंप के सामने पिलखुवा में 20 वर्ग मीटर में अनवर अहमद द्वारा किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की। एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन भवान सिंह बिष्ट, अवर अभियंता सुभाष चंद्र चौबे, राकेश सिंह तोमर प्राधिकरण व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रेमंड दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, रेमंड (आर. के. प्लाजा): 8791513811