![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/nagar-palika-pilkhuwa.jpg)
पिलखुवा में भवन कर में वृद्धि की घोषणा से लोग खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा आवासीय व अनावासीय भवनों पर स्व. कर निर्धारण प्रणाली के माध्यम से करों में वृद्धि की घोषणा से नागरिकों में रोष व्याप्त है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद पिलखुवा ने परिषद सीमा के अंतर्गत बने भवनों पर गृह कर संशोधित दरों के आधार पर कर बढ़ाने की घोषणा की है। घोषणा के साथ-साथ एख पखवाड़ा में नागरिकों से आपत्तियां भी मांगी गई है।
पिलखुवा नगर पालिका द्वारा भवनों पर करों के पुनः निर्धारण की घोषणा से नागरिकों में रोष व्याप्त है। नागरिकों की मांग है कि परिषद को करों में बढ़ौत्तरी के मुकाबले जल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान देने चाहिए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700