हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शुक्रवार की देर रात ड्यूटी समाप्त कर कमरे पर जा रहे सुरक्षा गार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। मामले में कंपनी के सुपरवाइजर ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी श्री कृष्णा गालंद गांव में किराए के मकान में रहकर जिंदल नगर में स्थित सालासर प्रथम कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। शुक्रवार की देर रात वह ड्यूटी समाप्त कर कमरे पर जा रहा था कि पाइप फैक्ट्री के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने गार्ड को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264