हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार की शाम चली गोली में दो बदमाश घायल हो गए।पुलिस ने घायल बदमाशों को धर दबोचा जबकि उनके साथी फरार हो गये।पकड़ गये बदमाश तार चोर गैंग के सदस्य है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस शुक्रवार की शाम झडीना नहर के पास चैकिंग कर रही थी कि पिकअप को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो पिकअप में सवार बदमाश पुलिस पर फायर कर भाग खडे हुए।पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई की और जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश घायल हो गए।पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से अवैध तमंचा ,जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी के लगभग दो कुंतल विद्युत तार, तार चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की है।
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार व घायल बदमाशों ने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ सुंदर पुत्र चंदी सिंह निवासी ग्राम नगला आलमपुर थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर व इस्लाम पुत्र साबुद्दीन निवासी सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर है।घायल अभियुक्त सुरेंद्र उपरोक्त थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।घायल बदमाशों के अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों पर जनपद बुलंदशहर, अमरोहा व हापुड़ में हत्या का प्रयास, विद्युत अधिनियम, चोरी, लूट, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब पांच दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार व घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।