
पुलिस ने दो वारंटी पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत हापुड़ पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी हापुड के मौहल्ला कोटला सादात का फैसल व सिम्भावली के गांव माधोपुर का रोहन है।पुलिस ने बताया कि आरोपी अदालत में तारीख पर हाजिर नही हुए थे।
विशाल किताब घर से भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें प्राइवेट बुक्स : 9528182700, 9457100571