पुलिस ने 12 घंटे में 2 महिलाओं सहित 25 वांछित को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस ने एक अभियान आपरेशन आल आउट अभियान चलाकर गत 12 घंटे में ऐसे 25 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जो तारीख पर न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार वारंटियों में दो महिलाएं भी शामिल है।
पकड़े गए वारंटी है- हापुड़ नगर पुलिस ने आदर्श नगर हापुड़ के शेरु, सरावा के महराज, व शिब्बू, ऊंचा काजीवाड़ा के सलमान मोती कालोनी की जरीना, सिद्धार्थ नगर के ऋषिपाल, थाना हापुड़ देहात के कोटला सादात के ललित, पुराना भीम नगर के अभिषेक उर्फ चक्कू, बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बहारामपुर बाड़ली के फरमान व छपकौली के कूड़े, पिलखुवा पुलिस ने विनीत चौहान निवासी अतरौली, धौलाना पुलिस ने मजीदपुरा हापुड़ के इरफान, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गजरौला की धनवंतरी तथा बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव सदरपुर के कालीचरण तथा जखैड़ा के सतीश को तथा थाना सिम्भावली पुलिस ने गांव भौवापुर के सतवीर, अनूपपुर डिबाई के उम्मेद, फुलडेहरा के जगबीर, बिजेंद्र, राजेश, अजय, कालू तथा कुराना के मोहित व रोहित है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर