पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों का आयोजन






Share

पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों का आयोजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट(लक्ष्य ज्ञान के प्रसार का) के तत्वावधान में विभिन्न स्थानो पर पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
लक्ष्य संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी संस्था के द्वारा मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप अपनी उपयोग हो चुकी पुस्तकें दान स्वरूप दे सकते हैं एवं उनके बदले अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तकें उपलब्ध होने पर पूरे शैक्षणिक सत्र के लिए ले सकते हैं।
पुस्तक एक्सचेंज एवं पुस्तक दान मेलों की जानकारी इस प्रकार है।
छठा मेला, साहिबाबाद
दिनांक 6 एवं 7 अप्रैल 2024
समय – प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक,स्थान – शनि चौक, लाजपत नगर, निकट रामलीला ग्राउंड, साहिबाबाद।
सांतवा मेला, मेरठ दिनांक- 11 अप्रैल 2024, गुरुवार
समय – सांय 3 बजे से 6 बजे तक
स्थान- दो शेरों वाला शिव मंदिर, खाटूधाम, साबुन गोदाम, बागपत रोड (पुल के नीचे), मेरठ।
आँठवा मेला, हापुड़ दिनांक – 13 एवं 14 अप्रैल 2024,समय – प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक
स्थान – आर्य समाज मंदिर, हापुड़
नौवां मेला, पिलखुआ दिनांक- 21 अप्रैल 2024, रविवार समय -प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक
स्थान – श्री मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय, उमराव सिंह मार्केट , पिलखुवा
संस्था का कहना है कि यदि आप पुस्तकों को रद्दी में डालने के लिए सोचें तो लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट संस्था को अवश्य याद करें यह संस्था आपकी मदद कर सकती।
आपके द्वारा उपयोग की गई पुस्तक किसी बच्चे के लिए उपयोगी हो सकती है।
लक्ष्य संस्था के अपने दो व्यवस्थित संग्रहालय (पुस्तकालय) सुचारू रूप से चल रहे हैं।आप वहां जाकर भी पुस्तकें दान स्वरूप दे सकते हैं और अपनी आवश्यकतानुसार पुस्तकें लें भी सकते हैं।संस्था का पता:-
1130, न्यू शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री, हापुड़
45,A वृंदावन गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद
सम्पर्क सूत्र :-
हापुड़ सम्पर्क सूत्र
9818926191, 7011800527
9927702233, 7060506072, 9058084755
साहिबाबाद संपर्क सूत्र
8700138937, 9716711825 9650350562, 9250311292,
9810413049, 9910438498, 8799724902, 9990110886,
9818327701, 9990045142, 9868674722, 9818035606,
9871639558
गाजियाबाद सम्पर्क सूत्र
9810237640, 9810093129, 9811791064, 9953712652,
8287009348, 9810316746
मेरठ संपर्क सूत्र
9871212722, 9837720688
पिलखुआ संपर्क सूत्र
9411245982, 6395487426, 8077456051, 9557575439, 8923437940, 9219195307, 9219731051, 9219251618, 8958857849
अधिक से अधिक लोगों के साथ यह जानकारी साझा करें ताकि जरूरतमंद लोगों को निशुल्क पुस्तके प्राप्त हो सकें।

VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    बिजली गिरने से सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फूके

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : शनिवार की रात को यहां हुई तेज वर्षा व बिजली गिरने से गेहूं, सरसों व आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की खबरंे हंै। दूसरी ओर बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फू ंक गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।         रात हुई तेज बारिश व कड़कड़ाती बिजली से लोग दहशत में आ गए और लोग घरों में जा छिपे। कड़कड़ाती बिजली गिरने से हुए नुकसान की फोटो व वीडियो वायरल होने से लोगों को पता चला की नई शिवपुरी इलाके का क्षेत्र बिजली गिरने से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। मीडिया कर्मी व अन्य लोग शिवपुरी पहुंचने लगे। गत्ता फैक्ट्री के निकट स्थापित एक बड़े ट्रांसफार्मर से नई शिवपुरी इलाके से हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रात कड़कड़ाती बिजली धमाके की आवाज के साथ कहीं गिरी जिसका प्रभावित क्षेत्र नई शिवपुरी का उक्त ट्रंासफार्मर बना। बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए जिनके पंखे, इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, फ्रीज, मेन स्वीच, कन्वर्टर तथा घरों की वायरिंग पूरी तरह फूंक गई।       युवा उद्यमी अमन गुप्ता व दूध व्यवसायी नरेश मिश्रा ने बताया कि रात कड़कड़ाके के साथ बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में छिप गए। बिजली गिरने से घरों के बिजली उपकरण बुरी तरह फूंक गए और इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।हापुड़ में बिजली से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए लोग। (छाया:सीमन) Related posts:लेखाकार नरेश वर्मा के विदाई समारोह…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!